उत्तर प्रदेश

ग्राम महुरिया में भाजपा कार्यकर्ताओं ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर की बैठक

 

केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में दी जानकारी

दुद्धी(ravi singh)सोनभद्र:आज दुद्धी विकास खंड के ग्राम पंचायत महुरिया में अयोध्या प्रसाद केशरी के घर पर बैठक आहूत की गई।इस

कार्यक्रम प्रमुख अतिथि अनपरा के पूर्व मंडल अध्यक्ष व बघाडू न्याय पंचायत के प्रभारी प्रभा शंकर मिश्रा जी उपस्थित रहे।। अध्यक्षता बघाडू जिला पंचायत सदस्य दुर्गावती देवी के द्वारा किया गया।इस दौरान सभी भाजपा के पदाधिकारियों ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत के मद्देनजर अपने अपने विचार व्यक्त किया जिसमें

मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह उर्फ बब्लूसिंह ने कहा कि सरकार की योजनाओं का सही आकलन तब होगा जब आपका प्रधान,जिलापंचायत,क्षेत्र पंचायत सदस्य, व ग्रामीण स्तर पर जो भी चुनाव होंगे उसमे भारती जनता पार्टी का कार्यकर्ता की जीत होना अत्यंत आवश्यक है तभी देश के अंतिम व्यक्ति का विकास हो सकेगा।।

सुरेन्द्र सिंह (चुनाव संयोजक) ने कहा कि जैसे दोबारा आप सभी ने मोदी जी को भारत का प्रधानमंत्री बनाया है ।ठीक उसी प्रकार इस त्रिस्तरीय चुनाव में भी आप लोगो को भारती जनता पार्टी का प्रत्याशी को जितना होगा,जिससे गांव से लेकर दिल्ली तक आपकी बात पहुच सके।और सभी का विकास हो सके।कार्यक्रम को आगे की क्रम में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्री दिलीप पांडेय जिलामंत्री ने कहा कि आज की जो बैठक की जा रही है वो अगामी त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर की जा रही है।। पाण्डेय ने यह भी कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जो भी जनकल्याणकारी योजना लोगो तक नही पहुच पा रही है ।क्योंकि जो व्यक्ति जिला ,ग्राम व क्षेत्र पंचायत चुनाव में बैठे हुए वे भारती जनता पार्टी का कार्यकर्ता नही होगा ।इसलिए उस गाँव के लोगो को सुविधा नही मिल सका। क्योंकि बीच मे बिचोलिया कुछ कथाकथित दलाल लोग गुमराह करके लोगो को छलने का काम करते है।। लोगों से अपील करते हुए कहा कि त्रिस्तरीय चुनाव होने जा रहे उसमे बीजेपी के प्रत्यशी को ही अपना बहमूल्य मत देकर जीत दिलाना है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभा शंकर मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि जब पंडित दीनदयाल उपाध्याय घर से बाहर निकलते थे तो चना खाकर गुजार कर पार्टी के लिए समर्पित रहते थे।।और यह भी कहा कि भारती जनता पार्टी के कार्यकरने की शैली व पद्धति अलग है।। किसानों के लिए देश के प्रधानमंत्री ने अन्यदाता का नाम दिया है।चूंकि पूर्व की सरकार ने किसानों को सम्मान उनके लिए बैंक खाते नही खोले गए थे।लेकिन मोदी जी वेसभी किसानों का जनधन खाता खोलवाने का काम किया।। जिससे आज उनके सम्मान किसान निधि का पैसा सीधे उनके खाते में आ रहा है एवं जो भी सरकार द्वारा धनराशि उनके सहयोग हेतु दी जा रही है सीधे उनके खाते में आ रही है ।जिसका उपभोग किसान द्वारा स्वयं किया जा रहा है। अंत में बैठक की समापन की घोषणा जिला पंचायत सदस्य दुर्गावती देवी के द्वारा की गई।कार्यक्रम का संचालन दुद्धी मण्डल महामंत्री मनीष जायसवाल, ने किया।इस मौके पर,मुख्य अतिथि प्रभा शंकर मिश्रा, ज़िला मंत्री दिलीप पाण्डेय,ज़िला कार्यकारणी सदस्य मनोज मिश्रा ,मनोज सिंह मंडल अध्यक्ष जिलापंचायत अध्यक्ष दुर्गावती देवी, उपाध्यक्ष सूरजदेव सेठ,पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह,अंजनी जायसवाल, महुरिया पूर्व प्रधान रामसहाई , बूथ अध्यक्ष अयोध्या ,योगेन्द्र अकेला,कुशाग्र जी ओबरा,सेक्टर प्रभारी राकेश जी,मंडल सुमित्रा पनिका, सहित भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button