कोन थाना प्रभारी ने चौकीदारों संग बैठक कर, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

कोन(जयदीप गुप्ता)। रविवार को कोन थाना परिसर में क्षेत्र के दर्जनों चौकीदारों संग बैठक कर थाना प्रभारी ने क्षेत्र की गतिविधियों की जानकारी लेते हुए चौ़कीदारो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि आगामी चुनाव, शिवरात्रि मेला, होली त्यौहार के मद्देनजर सभी चौकीदारों संग बैठक कर क्षेत्र के गतिविधियों की जानकारी लेते हुए चौकीदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही बैठक में उन्होंने चौकीदारों को उनके कर्तव्यों व कार्यप्रणाली के बारे में समझाया। इस दौरान चौकीदारों ने अपने क्षेत्र की सूचनाएं आदान-प्रदान किए। बैठक में सभी चौकीदारों की सूची बनाई गई। इसमें उनका नाम, पता व किस गांव के चौकीदार है, इसकी जानकारी ली गई है।
साथ ही उन्हें कुछ अधिकारियों के सेलफोन नंबर बताए गए ताकि वे आसानी से किसी तरह की घटित घटना की सूचना तत्काल दे सके। इसके अलावा संभ्रात पुलिस पेंशनर की बैठक की गयी जिसमें किसी के द्वारा कोई समस्या नही बताया गया।वहीं बैठक में थाना प्रभारी के अलावा एस आई लल्लन यादव समेत दर्जनों चौकीदार मौजूद रहें।