उत्तर प्रदेश
बंधी में डूबने से अधेड़ की मौत
बंधी में डूबने से अधेड़ की मौत
बीजपुर(बग्घा सिंह)सोनभद्र: स्थानीय थानाक्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम सभा जरहाँ के टोला बियाडाड़ में गुरुवार को घर के समीप बने एक बंधी में डूबने से लगभग 50 वर्षीय रामचंदर पुत्र जगधारी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रामचंदर गुरुवार को घर से निकला था लेकिन जब वह देर रात्रि तक वापस घर नहीं लौटा तो घर वालों ने उसकी खोजबीन शुरू की। शुक्रवार को बंधी में उसका उतराया हुआ शव मिला। सूचना पाकर मौके पर हमराहियों के साथ पहुँचे प्रभारी निरीक्षक बीजपुर श्याम बहादुर यादव ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामे की कार्यवाई के पश्चात पोस्ट मार्टम के लिए दुध्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुध्धी भिजवा दिया।मामले के अन्य पहलुओं पर जाँच पड़ताल की जा रही है।