बैंक शाखा खड़िया में बैंक प्रबन्धक की अनदेखी व लापरवाही से जमा ग्राहकों की भीड़ ने सोशल डिस्टेंसिंग को ताख पर रख दिया है
वली अहमद सिद्दीकी ,शक्तिनगर
शक्तिनगर ,सोनभद्र। थाना क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी मोड़ स्थित आर्यव्रत बैंक शाखा खड़िया में बैंक कर्मचारियों की अनदेखी व लापरवाही से जमा ग्राहकों की भीड़ ने सोशल डिस्टेंसिंग को ताख पर रख दिया है । आसपास के दर्जनों गांव से आये ग्रामीण ग्राहकों को बाहर खड़ा कर अंदर बैठे शाखा प्रबंधक किसी दुसरे काम में व्यस्त रहते हैं । ग्राहकों से बात करने मात्र से ही शाखा प्रबंधक को कोरोना वायरस से डर लगता है इसीलिये दूर कोने में बैठ कर ही अपना काम चलाते हैं । जिस कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा बैंक कर्मचारियो को है उसी संक्रमण से ग्राहको को भी बचाना बैंक कर्मचारियो की नैतिक जिम्मेदारी व सरकार की गाईड लाईन भी है मगर अपने पद के नशे में चूर शाखा प्रबंधक न तो किसी खाता धारक की सुनते हैं और ना ही किसी ग्राहक को कोविड 19 से संबंधीत जारी किसी निर्देश का पालन करने के लिए कोई उपाय ही करते हैं । बैंक कर्मचारी बैंक के अंदर जाने आने से पहले अपने चपरासी या सहायक की मदद से ग्राहको को दूर हटा लेते हैं बाद में बाहर खड़े ग्राहक एक दुसरे से सट कर खड़े हो या दूर दूर हो बैंक को कोई फर्क नहीं पड़ता है ।
आर्यवर्त बैंक की कोरोना वायरस के प्रति लापरवाही व आये दिन ग्राहकों से दुर्व्यवहार के कारण लोगो मे गहरा आक्रोश है ।