उत्तर प्रदेश

इक्यावन उद्यमियों को मिला दस लाख पंचानबे हजार का ऋण

दुद्धी (ravi singh)सोनभद्र|भारतीय उद्धमिता विकास संस्थान एवं राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ग्राम्य विकास विभाग के द्वारा विकास खण्ड दुद्धी के स्टार्टअप ग्रामीण उद्धमिता कार्यक्रम के बी0आर0सी कार्यालय के सभागार में शनिवार, रविवार और सोमवार तीन दिनों के बैठक के दौरान इक्यावन उद्यमियों के बीच में दस लाख पंचानबे हजार रुपये के ऋण वितरित किये गए |

ब्लॉक मिशन प्रबंधक जगदीश चंद्र ने बताया की इसमे विकास खण्ड के विभिन्न क्षेत्रों से आये आजीविका मिशन के समूह से जुड़े 70 से अधिक उद्यमियों ने उद्धम हेतु ऋण के लिए आवेदन किया था, लोन समिति की बैठक में प्राप्त आवेदनो पर चर्चा के बाद आवेदको के साक्षात्कार लिए गए एवम उनके उद्यम से संबंधित जोखिम तथा वर्तमान स्थिति पर चर्चा की गई । आवेदनों का ग्रेडिंग कर अंततः 51 आवेदको को 10 लाख पंचानबे हजार रुपये की सामुदायिक उद्यम निधि स्वीकृत की गई| इसमे नए उद्यम स्थापित करने वाले एवम पुराने उद्यमी भी शामिल हैं । फेरी की दुकान , अंडे की दुकान , किराना दुकान , कपड़े की दूकान , सिलाई का दुकान , बांस टोकरी बनाने के लिए , आदि जो पहले से ही संचालन में हैं उन्हें बढ़ाने को ऋण स्वीकृत किया गया है|

परियोजना प्रबंधक प्रत्युष त्रिपाठी ने बताया कि स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिला बी0आर0सी0 कार्यालय से समूह के माध्यम से ऋण लेकर उद्यमी के रूप में काम कर रही है । उनके उद्यमो को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जनपद के एकमात्र ब्लॉक दुद्धी में स्टार्टअप ग्रामीण उद्यमिता कार्यक्रम की शुरुआत की गई हैं । जगदीश चंद्र ने चर्चा के दौरान यह भी बताया कि CRPEP के द्वारा एप से बिज़नेस प्लान बनाकर लक्ष्य को पूरा कर रही है साथ ही यह बताया कि मार्च के अन्ततः लोन कर के लक्ष्य को पूरा कर लेगी । उन्होंने बताया की राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के समूह दीदी को दिन शनिवार , रविवार और सोमवार को 70 से अधिक आवेदको को नोडल अधिकारियों के चयन प्रक्रिया से कुल 51 उद्यमी के दस लाख पंचानबे हजार रुपये के ऋण राशि को वितरित किया गया| इस एल0सी0एम में लेखाकार आकाश यादव, सचिव प्रमिला , मास्टर सी0आर0पी0ई0पी0 शशिकांत , सुरेन्द्र, उदय आदि उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button