संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत निकाली रैली
दुद्धी(ravi singh)सोनभद्र|आज तहसील मुख्यालय पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से आज संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत आशाओं ने जागरूकता रैली निकाली| यह रैली बीएमसी संदीप श्रीवास्तव बीसीपीएम सुनिता के नेतृत्व में हॉस्पिटल परिसर से निकलर जनजागरूकता फैलाते हुए तहसील तिराहा पहुँची यहां से पोखरा रोड की तरफ से रुख किया उसके बाद अकरम टेलर की गली से होते हुए मिशन चर्च पर आई ,पुनः मेन रोड पकड़कर म्योरपुर तिराहे से रामनगर रोड होते हुए शराब दुकान वाली गली पकड़कर हॉस्पिटल पर समाप्त हुई ,जहां एक गोष्ठी के माध्यम से चिकित्साधीक्षक डॉ गिरधारी लाल ने संचारी रोग के रोकथाम हेतु उपाय को विस्तार से बताया | उन्होंने कहा कि यह संचारी रोग जागरूकता पखवारा 1 मार्च से 30 अप्रैल तक चलेगा| आशाएं गांव में गांव में जाकर इससे बचने के उपाय ग्रामीणों को बताए , कहा कि संचारी रोग एक दूसरे के संपर्क आने से या मच्छरों के द्वारा या दूषित पेयजल पीने से फैलता है|इससे पूर्व चिकित्साधीक्षक डॉ गिरधारी लाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया |