26 जून को युवा कांग्रेस ने शहीदों को सलाम दिवस के रुप में मनाया

26 जून को युवा कांग्रेस ने शहीदों को सलाम दिवस के रुप में मनाया
1-महात्मा गांधी जी के प्रतिमा के नीचे युवाओं ने किया वीर सपूतों को याद किया
2- युवा कांग्रेस ने वीर सपूतों /शहीदों को किया नमन दी श्रद्धांजलि
सोनभद्र:भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन जी के आवाहन पर जिला अध्यक्ष सोनभद्र आशुतोष कुमार दुबे (आशु )के निर्देश पर जिले के सभी विधानसभाओं में युवा कांग्रेस के साथियों ने वीर शहीदों सपूतों को याद किया उसी क्रम में राबर्ट्सगंज विधानसभा के राबर्ट्सगंज वार्ड नंबर 7 में युवा कांग्रेस के राबर्ट्सगंज विधानसभा अध्यक्ष श्रीकांत मिश्रा की अध्यक्षता में युवाओ ने शहीदों को याद कर उनको श्रद्धांजलि दी ,उक्त अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मनोज मिश्रा ने कहा कि हम सभी लोगों को चाइना निर्मित सामानों का बहिष्कार करना चाहिए क्योंकि जिस तरीके से गलवान घाटी में चाइना ने हमारे वीर शहीदों के साथ किया वह बेहद शर्मनाक और घृत कार्य था जिसका युवा कांग्रेस सोनभद्र निंदा करती है , जिला सचिव दीपक कोहली ने कहा कि चाइना द्वारा किया गया कार्य यह दर्शाता है कि उसकी सोच क्या है हमारे वीर शहीदों ने
बहादुरी सामना करते हुए वहां पर देश की रक्षा में अपने प्राण गवा दिए इसका हम सब को बहुत कष्ट है भगवान उनके परिवार को शक्ति दे ताकत दे , उनको इस मुसीबत से बाहर निकाले ।मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालो में संकर कुमार, मुकेश ,ओमकार रहे ।