उत्तर प्रदेश

विस्थापितों की समस्याओं को आगे लेकर आए- वीके मिश्रा

दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र-विस्थापन का दंश झेलना सोनभद्र के लिए कोई नया वाकया नही है इसी क्रम में 1976 की कनहर सिचाई परियोजना के कुछ विस्थापित दंश छेल रहे है ।2014 के बाद शासन प्रशासन द्वारा विस्थापितों के साथ किए सौतेले व्यवहार को संज्ञान में लेते हुए पूर्व पीसीसी सदस्य यूपी कांग्रेस वीके मिश्रा ने बुधवार को तहसील सभागार में विस्थापितों की एक बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों का प्रतिनिधित्व कर रहे तहसीलदार विकास पांडये व सिचाई विभाग के अधिकारियों के समक्ष समस्याए रखी व ज्ञापन सौंपा।श्री मिश्रा ने अवगत कराया कि प्रथम पीढ़ी से छूटे विस्थापितों के नाम जोड़े जाए,भूमि अधिग्रहण प्रपत्र 3, 6 व 11के छूटे परिवारो का नाम जोड़ा जाए।1978 में हुए डूब क्षेत्र के सीमांकन को 2017-18 में बढ़ाया गया जिसके अंतर्गत आए भूमि का मुआवजा दिया जाए।डूब क्षेत्र के एरिया के विस्थापितों को हटाकर ब्लास्टिंग किया जाए| प्रधानमंत्री शहरी आवास दिया जाए, आवासीय प्लाट को समतलीकरण किया जाए बिजली पानी की मुक्कमल व्यवस्था,श्मशान घाट व कब्रिस्तान बनवाए जाने सहित स्कूल व मदरसा निर्माण कराकर दिया जाए।इस अवसर पर सिचाई विभाग के सहायक अभियंता रवि श्रीवास्तव ,संजय गुप्ता, डीके कौशिक ,राजेश कुमार समिक्षा बैठक में ओम प्रकाश सिंह,राम मनोहर नोर्खे,फनेश्वर जायसवाल, जलालुद्दीन सुंदरी,हामिद अली,चंद्रमणी खरवार,अस्लाहुद्दीन,बिनोद मनबसा, सुनील तिवारी, अरूंण चौबे,ओम प्रकाश सिंह,राम मनोहर नोर्खे,फनेश्वर जायसवाल, जलालुद्दीन सुंदरी,हामिद अली,चंद्रमणी खरवार,अस्लाहुद्दीन,बिनोद मनबसा, सुनील तिवारी, अरूंण चौबे,सहित काफी संख्या में विस्थापत उपस्थित रहे|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button