बुजुर्गों की सेवा से बढ़कर कोई पुण्य नहींः अपर्णा
पटवध स्थित वृद्धाश्रम पहुंची जन औषधि की टीम, बुजुर्गों को बिस्किट-फल-नमकीन बांटे और आशीष लिया
सोनभद्र। बुजुर्गों की सेवा से बढ़कर कोई पुण्य नहीं। समाज के सभी बुजुर्गों का न सिर्फ आदर करना हम सबका दायित्व है बल्कि उनकी हर संभव सेवा-सहायता के लिए भी सदैव तत्पर रहना चाहिए। ये बातें तरनि फाउंडेशन फार लाइफ की प्रेसिडेंट अपर्णा कपूरिया ने पटवध स्थित वृद्धाश्रम में बुजुर्गों से संवाद के दौरान कहीं।
बुजुर्गों की सेवा और सहायता के पीएम मोदी के संदेश को आत्मसात करते हुए प्रधानमंत्री जन औषधि की टीम पटवध स्थित वृद्ाश्रम पहुंची थी। जन औषधि सप्ताह के तहत हुए इस आयोजन में फाउंडेशन की ओर से यहां बुजुर्गों को फल, बिस्किट-नमकीन के पैकेट बांटे गए और उनका आशीर्वाद लिया गया। वृद्धाश्रम के डायरेक्टर नवीन शुक्ला की मौजूदगी में बुजुर्गों ने लोकगीत गाकर अपनी खुशियां जताईं। फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य शार्दुल कपूरिया ने कहा कि जन औषधि केंद्र के जरिए गरीबों, बुजुर्गों की सेवा का मकसद है। पीएम मोदी के नेतृत्व में गरीब परिवारों, निराश्रित, बेसहारा बुजुर्गों के लिए कई कदम उठाए गए हैं। उन्होंने बुजुर्गों के लिए किए जा रहे सेवा कार्यों के लिए वृद्धाश्रम के डायरेक्टर नवीन शुक्ला की सराहना की। कहा कि बुजुर्गों की सेवा, सहायता के लिए जन औषधि की टीम हर कदम पर साथ है। इस दौरान जन औषधि केंद्र के फार्मेसिस्ट राजेश गौतम, मिथिलेश राय और प्रतीक मिश्र भी मौजूद थे।