आकाशीय बिजली से एक युवक की मौत,तीन घायल
आकाशीय बिजली से एक युवक की मौत,तीन घायल
घोरावल(पी डी)सोनभद्र:शुक्रवार की भोर में क्षेत्र के बरबसपुर गांव में आकाशीय बिजली से एक ही घर के तीन लोग प्रभावित हुए। शुक्रवार की भोर में मौसम बिगड़ गया और गरज चमक के साथ तेज बरसात शुरू हुई। क्षेत्र के बरबसपुर गांव में एक घर में वैवाहिक कार्यक्रम पड़ा था। विवाह के बाद विदाई कराकर लोग घर लौटे। उसी के एक घंटे बाद लगभग ढाई बजे रात मुकेश (18) सविता (30) तथा तेतरी (46) आकाशीय बिजली से प्रभावित हुए। इनके परिजनों ने बताया कि घर के सटकर वज्रपात हुआ जिससे मिट्टी का कोठा भी भरभरा कर गिर पड़ा। और घर में रहे ये तीन लोग प्रभावित हो गए। एंबुलेंस की सहायता से भोर में इन सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उपचार चल रहा है।
कोतवाली क्षेत्र के परसौना गांव में शुक्रवार की शाम तेज गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी। उसी समय खेत में मवेशी चरा रहे युवक की वज्रपात से मौत हो गई। बताया गया कि राजाराम (40) निवासी परसौना शाम चार बजे के वक्त खेत में मवेशी चरा रहा था। उसी दौरान गरज चमक के साथ तेज बरसात शुरू हुई वज्रपात से उसकी मौत हो गई। सूचना पर उपजिलाधिकारी जैनेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे।तेन्दुहार गांव मे आकाशीय बिजली गिरने से एक बैल मरा तथा दो महुआ के पेड़ गिरे।