अपडेट:नाबालिग बेटे ने की अपनी माँ की हत्या
अपडेट:नाबालिग बेटे ने की अपनी माँ की हत्या
सोनभद्र:रॉबर्ट्सगंज कोतवाली के धर्मशाला रोड के पास निवासी महिला की नाबालिग बेटे से विवाद के दौरान हुई मारपीट के बाद मौत हो गई। पुलिस बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस खबर घटना की जानकारी मिलने पर एसपी आशीष श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की।
सीओ राजकुमार त्रिपाठी ने बताया कि धर्मशाला क्षेत्र निवासी निर्मला पटेल (40) का पुत्र से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। उन्होंने बताया कि बेटे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। बेटे ने मां की पिटाई करने के बाद कमरे में बंद कर दिया। घटना के समय आरोपी ने बहन के अलावा चाची व उनके बच्चों को दूसरे कमरे में बंद कर दिया था।
इसकी जानकारी जब महिला के पति को मिली तो वह घर पहुंचे। वह दरवाजा तोड़कर कमरे में गए वही सीओ ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना की जानकारी मिलने पर एसपी आशीष श्रीवास्तव भी पहुंचे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से जानकारी ली और कार्रवाई के निर्देश दिए