ऊर्जा मंत्री रमाशंकर पटेल का सोनभद्र आगमन 8 मार्च को
वली अहमद सिद्दीकी,
अनपरा/सोनभद्र ऊर्जा मंत्री रमाशंकर पटेल का सोनभद्र आगमन 8 मार्च को। राज्य विद्युत उत्पादन निगम की 2630 मेगावाट की अनपरा तापीय परियोजना का राज्य मंत्री ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग उत्तर प्रदेश रमाशंकर पटेल 8 और 9 मार्च को निरीक्षण करेंगे। तैयारी को लेकर परियोजना प्रबंधन व प्रशासन मुस्तैद है। 8 मार्च को ऊर्जा मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल 1:40 ओबरा तापीय परियोजना व पिपरी परियोजना के अधिकारियों के साथ बैठक कर परियोजना का निरीक्षण करेंगे। 5:15 मिनट पर राजेंद्र सिंह के आवास पे आयेंगे। अनपरा तापीय परियोजना आवासीय परिसर स्थित दामिनी अतिथि गृह में विश्राम करेंगे सुबह शक्तिनगर मां ज्वालामुखी का दर्शन करेंगे। ऊर्जा मंत्री अनपरा परियोजना का भी निरीक्षण करेंगे। 15 महीने से बंद अनपरा डी की सातवीं इकाई को शीघ्र चालू कराने को लेकर परियोजना के अधिकारियों के साथ वार्ता कर सकते है।