उत्तर प्रदेश
*Aimim पार्टी के जिला उपाध्यक्ष डॉ.एम.डी.हामिद अंसारी बनाये गए, लोगों में हर्ष।

(मुस्तकीम खान)सोनभद्र।पंचायती चुनाव को देखते हुए ओवैसी साहब की पार्टी आल इंडिया मजलिसे इस्तेहादुल मुस्लिमीन सोनभद्र में अपने पैर जमाने शुरू कर चुकी है। इसी क्रम में पार्टी ने आज डॉ०एम०डी० हामिद अंसारी को पार्टी के जिला उपाध्यक्ष, मो० इरफान को विधानसभा अध्यक्ष राबर्ट्सगंज तथा सिराजुद्दीन को विधानसभा अध्यक्ष घोरावल न्युक्त किया।
ज्ञात हो कि गुजरात निकाय चुनाव में ओवैसी साहब की पार्टी जित दर्ज कर उत्साहित है और अब उनका मन उत्तर प्रदेश में भी अपने प्रत्यासी को उतारना है। धीरे धीरे लोगो के मन में भी aimim पार्टी के प्रति दिलचस्पी बढ़ती जा रही है,
यही कारण है कि कई पार्टियों से लोग aimim की सदस्यता ग्रहण कर रहे है, इससे सेकुलर पार्टियों की बेचैनी बढ़ रही है तथा उन्हें अब अपना वोट बैंक कटने का डर सताने लगा है।