*अतिरिक्त स्रोत ऊर्जा मंत्री का किया जोरदार स्वागत

उमेश कुमार सिंह,,
अनपरा,,_सोनभद्र-अतिरिक्त स्रोत ऊर्जा मंत्री रामा शंकर पटेल का उर्जान्चल क्षेत्र में आगमन पर डिबुलगंज चौराहे पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उन्हें गुलदस्ते और फूल मालाएं पहनाई।इसके बाद राजेन्द्र सिंह पटेल के गृह पर जलपान भी कराया गया।ग्रामीणों ने अतिरिक्त स्रोत ऊर्जा मंत्री को अपनी समस्याओं को भी अवगत कराया। अनपरा तापीय परियोजना आवासीय परिसर स्थित दामिनी अतिथि गृह में विश्राम करेंगे सुबह शक्तिनगर मां ज्वालामुखी का दर्शन करेंगे। ऊर्जा मंत्री अनपरा परियोजना का भी निरीक्षण करेंगे। 15 महीने से बंद अनपरा डी की सातवीं इकाई को शीघ्र चालू कराने को लेकर परियोजना के
अधिकारियों के साथ वार्ता कर सकते है।इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य कुलडोमरी बालकेश्वर सिंह ,केसी जैन, राजेन्द्र सिंह पटेल, बबलू शुक्ला, गमगम सिंह उर्फ प्रवेश राज सिंह, जगदीश वैश्य,प्रमोद शुक्ल, सरजू वैश्य,अनपरा मंडल के सैकड़ो कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।_*अतिरिक्त स्रोत ऊर्जा मंत्री का किया जोरदार स्वागत