मूल निवासी , वनवासी विकास मोर्चा सोनभद्र का हुआ गठन

नन्दलाल बने अध्यक्ष , सुरेन्द्र अग्रहरि व जवाहरलाल पाण्डेय उपाध्यक्ष , देवनारायण खरवार व गंभीरा प्रसाद महासचिव मनोनीत
फौदार सिंहः परस्ते संगठन सचिव, बालमुकुन्द जायसवाल सचिव , कोषाध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद गुप्ता चुने गए
दुद्धी/सोनभद्र | तहसील मुख्यालय दुद्धी पर स्थित डीसीएफ गेस्ट हाउस में सोनभद्र के मूल निवासियों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से मूल निवासी ,वनवासी विकास मोर्चा का गठन किया गया ,जिसके मुख्य संरक्षक दिलीप कृष्ण भारद्वाज जी के मार्गदर्शन में सर्वसम्मति से भाजपा के वरिष्ठ एवं पूर्व ऊर्जावान छात्र नेता नन्दलाल गुप्ता को अध्यक्ष चुना गया ।उपाध्यक्ष पद पर सुरेन्द्र अग्रहरि व जवाहर लाल पाण्डेय ,महासचिव पद पर देवनारायण खरवार व कनहर बचाओ आंदोलन के नेता गंभीरा प्रसाद को मनोनीत किया गया ।संगठन सचिव के पद पर फ़ौदार सिंह परस्ते व सचिव पद पर बालमुकुंद जायसवाल को मनोनीत किया गया । कोषाध्यक्ष पद पर महेन्द्र प्रसाद गुप्ता जी व मीडिया प्रभारी पद पर जितेंद्र चन्द्रवंशी को मनोनीत कर सभी पदाधिकारियो को शुभकामनाएं दी गई । मोर्चा के नवनियुक्त अध्यक्ष ने कहा कि कमेटी में सात उपाध्यक्ष, सात सचिव ,तीन महासचिव रहेंगे । इसके साथ ही ग्राम इकाई,ब्लॉक इकाई व तहसील इकाई का भी गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सोनभद्र के मूल निवासियों के चतुर्दिक विकास के लिए संघर्ष भी किया जाएगा|