अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल गिरने से एक की मौत
अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल गिरने से एक की मौत
बभनी(अजीत पांडेय)थानांतर्गत म्योरपुर अंतर्गत बभनी बार्डर के पास आज सुबह एक मोटरसाइकिल सवार अनियंत्रित होकर पत्थर से टकरा गया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत व्यक्ति का नाम बजरंगी सिंह गोड़ उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रामजीत गोड़ निवासी पता ग्राम बभनी थाना बभनी ( करमहल टोला ) का निवासी है जिनका मोटरसाइकिल से अनियंत्रित होकर मौके पर ही मौत हो गई हैं।
मृत व्यक्ति के पुत्र सुनील सिंह उम्र 19 गोड़ के मुताबिक बजरंगी दिन में अपने बेटी के घर जिग्नाहवा गए जहाँ से फिर अपनी दूसरी बेटी के पास खैराही गांव में गए थे जहाँ वह अपनी मोटर साइकिल सुपर स्प्लेंडर से अपने घर आते समय जैसे ही म्योरपुर व बभनी थानाक्षेत्र के बार्डर पर किरबिल से लगभग दो से तीन किलोमीटर आगे पहुंचे ही थे कि अनियंत्रित होने से पत्थर पर गिरने से सिर का ऊपरी भाग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
यह घटना आज सुबह लगभग 11:00 बजे की बताई जा रही है जिनकी मौक़े पर चोट लगने के चलते मौत हो गयी हैं।
घटना की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गयी जिससे उनके निज क्षेत्र ( करमहल टोला ) के आसपास के लोगो में सूचना मिलते ही अफ़रातफ़री मच गई वही परिजनों में भी कोहराम मच गया।
उक्त व्यक्ति के गिरने के बाद लगभग 11:00 बजे से उनके गांव से कोई व्यक्ति म्योरपुर की ओर जा रहा था जिसके बाद एक्सीडेंट होने की सूचना पाकर उक्त व्यक्ति बजरंगी को मौके पर घायल देख घर वालो को सूचना दिया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।इसके बाद मौके पर बजरंगी के पुत्र सुनील कुमार सिंह ने पहुंचकर म्योरपुर पुलिस को सूचना दिया जिसके बाद म्योरपुर पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही हैं।
समाचार लिखे जाने तक मृत युवक के शरीर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में पोस्टमार्टम हेतु भेजने के लिए तैयारी की जा रही थी।