उत्तर प्रदेश

अपडेट:एथनॉल से भरा टैंकर मारकुंडी घाटी में उतरते समय अनियंत्रित होकर पलटा

अपडेट:एथनॉल से भरा टैंकर मारकुंडी घाटी में उतरते समय अनियंत्रित होकर पलटा

■बाल बाल बचे चालक व खलासी,दोनो मामूली रूप से जख्मी

सलखन(सरफुद्दीन सवाददाता)सोनभद्र।मारकुंडी घाटी के दूसरे मोड में पेट्रोलियम पदार्थ एथनॉल से भरी बारह चक्का टैंकर अनियंत्रित होकर मार्ग के किनारे पलट गयी।इस घटना में टैंकर चालक व खलासी बाल-बाल बच गयी किंतु दोनों मामूली रूप से जख्मी हो गयें।जिन्हें उपचार हेतू पुलिस ने एम्बुलेंस द्वारा स्थानीय जिला चिकित्सालय भेजा दिया गया है।बताया जाता है कि बलरामपुर जनपद से पेट्रोलियम पदार्थ एथनॉल बारह चक्का टैंकर से लोड होकर रायपुर के लिए जा रही थी शनिवार की सुबह तकरीबन दस बजे चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी घाटी के दुसरे मोड के निचे उतरते समय टैंकर का ब्रेक फेल हो जानें के कारण अनियंत्रित होकर मार्ग के किनारे पलट गयी जिसमे लदा हजारों लीटर पेट्रोलियम पदार्थ एथनॉल मार्ग पर बहने लगा। ज्वलनशील पदार्थ बहते देख राहगीरों मे अपरा तफरी मचनी शुरू हो गयी।जिसकी सूचना लोगों ने स्थानीय पुलिस को दे दी।सूचना पर तत्काल गुरमा चौकी पुलिस व प्रभारी निरीक्षक चोपन नवीन कुमार तिवारी फायर ब्रिगेड के वाहन को लेकर दल बल के साथ घटना स्थल मारकुंडी घाटी में पहुंच कर सर्व प्रथम मामूली रूप से जख्मी चालक परवेज़ अहमद पुत्र जावेद अहमद व

खलासी बन्नेलाल राजभर पुत्र इन्नर निवासीगण थाना सहजनवाँ जनपद गोरखपुर को एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय भेजवाते हुए ज्वलनशील पदार्थ रोड पर बहता देख फायर ब्रिगेड द्वारा पानी से साफ कराते हुए फायर ब्रिगेड वाहन को मौके पर तैनात कर दिये ताकि आंग लगने की घटना ना घटित हो सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button