1किलो 600 ग्राम गांजा व10 लीटर कच्ची नाजायज शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार -भेजा जेल
अनपरा-सोनभद्र अनपरा कोतवाली क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानो से एक युवक को 1किलो 600ग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने बताया की पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के निर्देशानुसार मादक पदार्थों के बिक्री के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को अनपरा कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक सर्वानंद सिंह यादव ने मुखबिर की सूचना पर औड़ी मोड़ रेलवे पुलिया के नीचे से एक युवक को 1 किलो 600 ग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया पकड़ा गया युवक सुधीर दास पुत्र बृजमोहन दास निवासी वार्ड नंबर 4 अंबेडकर नगर थाना मोरवा जनपद सिंगरौली मध्यप्रदेश हाल पता कुड़िया औडी थाना जनपद सोनभद्र को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया
वही दूसरी ओर रेनुसागर चौकी प्रभारी निरीक्षक कुमार संतोष व वरिष्ठ उपनिरीक्षक सर्वानंद सिंह यादव की सूचना पर अनपरा कोतवाली क्षेत्र के रेहटा मोड़ से सुदीन लाल यादव पुत्र निर्मल यादव निवासी रेहटा अनपरा सोनभद्र राजकुमार भारती पुत्र रूद्र प्रकाश निवासी ककरी अनपरा सोनभद्र शिव प्रकाश प्रजापति पुत्र मोहन प्रजापति निवासी रेहटा सोनभद्र को 10 लीटर तीन जरकेन में कच्ची नाजायज शराब के साथ गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत चलान किया गया और पांच व्यक्तियों को शांति भंग करने में वरिष्ठ उपनिरीक्षक सर्वानंद सिंह यादव व रेनुसागर चौकी प्रभारी निरीक्षक कुमार संतोष द्वारा धारा 151, 107 ,116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर जेल भेजा