उत्तर प्रदेश
29 जून को वामपंथ का प्रतिरोध दिवस
29 जून को वामपंथ का प्रतिरोध दिवस
सलखन(सरफुद्दीन सवाददाता)सोनभद्र।पेट्रोल,डीजल के लगातार बढ़ते दाम और बढ़ती मंहगाई के खिलाफ वामपंथी पार्टियों के राष्ट्रब्यापी आवाहन पर 29 जून को धरना/प्रदर्शन और प्रतिरोध दिवस का कार्यक्रम सुनिश्चित है।इस संदर्भ में जनपद की भी वामपंथी पार्टी और उसके सहयोगी जनसंगठन अपनी तैयारी के साथ धरना/प्रदर्शन कर बढ़ते पेट्रोलियम पदार्थो के दाम और बढ़ती मंहगाई के सवाल पर प्रतिरोध दर्ज कराऐगें।इस आशय की जानकारी भाकपा और माकपा के जिला सचिव आरके शर्मा व नन्द लाल आर्या जी ने संयुक्त रुप प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।