करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

वैनी(विनय सिंह चंदेल)रामपुर बरककोनिया थाना क्षेत्र के बरकोनिया गांव में शुक्रवार की देर शाम करंट की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। वह बरकोनिया गांव में मजदूरी करने के लिए गया हुआ था, इसी दौरान एलटी लाइन के करंट की चपेट में आ गया
रामपुर बरकोनिया थाना प्रभारी संजय कुमार पाल ने बताया कि पन्नूगंज थाना क्षेत्र के जलखोरी गांव निवासी 45 वर्षीय प्रमोद कुमार पुत्र स्वर्गीय लाल बिहारी अपने गांव से बरकोनिया गांव में मजदूरी करने के लिए शुक्रवार को आया था। देर शाम मौसम खराब होने के दौरान किसी के घर खेत के रास्ते जा रहा था। इसी दौरान ट्रांसफार्मर के नीचे एलटी लाइन के तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया इसके बाद ग्रामीणों की मदद से झुलसे प्रमोद को तियरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। तियरा स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत लाया घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया गया