पुरानी रोस्टिंग बहाल करने के लिए हियुवा ने सौंपा बिजली विभाग को ज्ञापन
पुरानी रोस्टिंग बहाल करने के लिए हियुवा ने सौंपा बिजली विभाग को ज्ञापन
संवाददाता(अनिल कुमार अग्रहरि डाला:स्थानीय डाला सब स्टेशन पर हिंदू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष राकेश उपाध्याय के नेतृत्व में बेसमय बिजली कटौती को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
हिंदू युवा वाहिनी ने अपने ज्ञापन में बताया कि चोपन नगर पंचायत में 21.30 घंटे लाइट देने का निर्धारण है जिसमें 2.30 घंटे की रोस्टिंग है। नगर पंचायत चोपन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दोनों है बेसमय बिजली कटौती से मरीजो को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है और साथ ही क्षेत्रवासियों को भी परेशानी होती है इसलिए चोपन रोस्टिंग का समय 8 से 9.30 सुबह और 5 से 6 शाम कटौती करने की अपील की गई है जिस पर अधिकारियों के द्वारा शिकायत पर गम्भिरता दिखाते हुए शिकायत दर्ज करते हुए अति शीघ्र ही बिजली सप्लाई की समस्या को दूर करने का आश्वाशन दिया गया है।