उत्तर प्रदेश

एसपी ने किया थाने का औचक निरीक्षण

एसपी ने किया थाने का औचक निरीक्षण

अनपरा(उमेश कुमार सिंह)पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने शनिवार को अनपरा थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र द्वारा थाना अनपरा प्रभारी निरीक्षक/उपनिरीक्षकगणों के साथ अर्दली रूम किया निरीक्षण। अर्दली रूम में पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र द्वारा थानों पर लम्बित विवेचना, आंशिक रूप से लम्बित विवेचना,पुर्नविवेचना,वांछित अपराधी,अहस्तक्षेपीय अपराध की समीक्षा करते हुये ग्राम अपराध पुस्तिका, भूमि विवाद रजिस्टर, आई0जी0आर0एस0 रजिस्टर, इत्यादि के बारे में जानकारी कर सम्बन्धित को अति शीघ्र विवेचना व अन्य एहकामातों का निस्तारण करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया ।

शस्त्र रजिस्टर, क्राइम व विवेचनाओं के निस्तारण के बारे में जानकारी ली। कहा कि त्योहारों पर पुलिस की ड्यूटी महत्वपूर्ण स्थानों पर अवश्य लगाएं। इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने थाने में पड़े वाहन, शस्त्र, कार सहित मालों का जल्द निस्तारण करने का आदेश दिया। अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक ने मातहतों को स्पष्ट निर्देश दिए कि अपराधी कितने भी बड़े पहुंच वालों के संरक्षण में क्यों न हो, अपराधी बक्से नहीं जाएंगे।

इन अपराधियों को तत्काल जेल में डालो। उन्होंने कहा कि अपराधी न तो पुलिस के नजर से बचेंगे और न कलम से। वहीं मध्य प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों पर पुलिस को पैनी नजर रखने का आदेश दिया। मौके पर क्षेत्राधिकारी पिपरी, प्रभारी निरीक्षक शक्तिनगर, पिपरी एवं अनपरा आदि उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button