सरकारी बैंकों के निजीकरण के विरोध में दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल,करोड़ो का लेन देन ठप
सोनभद्र:यूएफबीयू यूनाइटेड फ़ोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वाहन पर सरकारी बैंकों के निजीकरण के विरोध में दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल सोमवार को कर्मचारियोंं को तय किया गया है। इसी क्रम में यूएफबीयू के झंडे तले इंडियन बैंक, रॉबर्ट्सगंज मुख्य शाखा पर बैंको के निजीकरण के विरोध में धरना प्रदर्शन और नारेबाजी जमकर की गई। धरने प्रदर्शन में बैंक संगठन के पदाधिकारी रावटसगंज नगर में जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन करते हुए निजी करण के खिलाफ नारेबाजी की गई इस दौरान कर्मचारियों ने विरोध जताया कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं की गई तो हम कर्मचारी संघ उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी संबंधित शासन प्रशासन की होगी इस दौरान राजीव रंजन, मनोहर पटेल, मनीष अग्रवाल ,स्मिता अंबेश, लालिमा मंडल,संजय पटेल,तनवीरुल हक,रूमा,विजय शंकर,पारस नाथ राय, महेंद्र, महेश, सत्येंद्र, चुनचुन,अनिल कुमार इत्यादि उपस्थित रहे। इन लोगो का एक सूत्रीय एजेंडा था- केंद्र सरकार की जान विरोधी नीतियों और बैंको के निजीकरण का पुरजोर विरोध करना।