रेणुकूट हिंडालको में कार्यरत फोरमैन की बाइक में बस ने मारी टक्कर, पिता,पुत्र व पुत्री हुए घायल
दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र|विंढमगंज थाना क्षेत्र के जोरुखाड़ गांव में बस ने बाइक मे मारी टक्कर ।जिससे बाइक पर सवार पिता सहित पुत्र व पुत्री तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गए।ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुँची एम्बुलेंस में लादकर तीनों घायलों को सीएचसी दुद्धी भर्ती कराया गया|
प्राप्त जानकारी के अनुसार अजय कुमार गुप्ता 37 पुत्र पलटू गुप्ता निवासी कचनरवा तथा अर्पित कुमार गुप्ता 7 , अमृता गुप्ता 11 दोनों पुत्र पुत्री अजय कुमार गुप्ता सभी एक ही बाइक पर सवार होकर अपने निवास स्थान कचनरवा से रेनुकूट जा रहे थे ।कि जोरुखाड़ गांव में दुद्धी की तरफ से आ रही बस ने बाइक में टक्कर मार दी । जिससे पिता पुत्र और पुत्री तीनों गंभीर रूप घायल हो गए। घायलवस्था में एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पर इलाज हेतु भर्ती कराया गया। जहाँ इलाज चल रहा है। चिकित्सक डॉ विनोद कुमार ने बताया कि अर्पित कुमार का दाहिना पैर की हड्डी टूट गयी है। वहीं अमृता को दाहिनी घुटना फ़्रेक्चर है ।और सिर में भी चोट आई है|अजय कुमार की स्थिति ठीक है| प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए भेज दिया जाएगा।।