अवैध खनन मे लिप्त ट्रैक्टर को वन विभाग ने मौके से पकड़ा चालक हुआ फरार ||

दुद्धी / सोनभद्र। स्थानीय तहसील क्षेत्र अंतर्गत विंढ़मगंज वन रेंज मे बीती रात कनहर नदी से दर्जनों की संख्या में अवैध ट्रैक्टर के द्वारा बालू खनन कर परिवहन करने की सूचना पर पहुंचे वन रेंजर व वनकर्मीे ने एक ट्रैक्टर को पकडा़, जबकि सूत्रों की माने तो अन्य ट्रैक्टर फरार होने में सफल हों गए | पकड़े गए ट्रैक्टर को विंढ़मगंज रेंज कार्यालय पर लाकर वन अधिनियम की धारा 5/26, और 40/42 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया l उधर ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर बड़ी आसानी से फरार हो गया l
वर्तमान समय में बारिश होने से जहां बालू का खनन और परिवहन बंद हो गया है।वहीं कनहर नदी के किनारे बसे ग्राम पंचायतों के कुछ ट्रैक्टर मालिकों के द्वारा रात्रि में बालू का खनन और परिवहन करके धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं , जिसकी सूचना पर बीती रात वन कर्मियों के द्वारा एक ट्रैक्टर को पकड़ कर संबंधित धाराओं में कार्रवाई की गई | जिससे अवैध बालू परिवहन करने वाले बालू माफियाओं में हड़कंप की स्थिति पूरी रात बनी रही। रेंजर इमरान खान ने बताया कि जंगल क्षेत्र के कुछ हिस्सों से क्षेत्रीय ट्रैक्टर के द्वारा बालू का खनन व परिवहन की सूचना मिलती रहती थी, बीती रात वन कर्मियों के साथ छापेमारी के दौरान एक ट्रैक्टर को पकड़ा जा सका पकड़ने के क्रम में मौके से ट्रैक्टर ड्राइवर फरार हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त ट्रैक्टर बोम ग्राम पंचायत का है जिसे संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जा चुकी है | रात्रि को छापेमारी के दौरान सूबेदार भार्गव, दिलीप सिंह, अवधेश, सुनील पाठक ,राम सहित कई वन कर्मी मौजूद रहे |