उत्तर प्रदेश
KONE:: गाय से टकराकर मोटरसाइकिल सवार दो घायल
KONE:: गाय से टकराकर मोटरसाइकिल सवार दो घायल
कोन।(ब्यूरो चीफ जयदीप गुप्ता) स्थानीय थाना क्षेत्र के कोन तेलगुड़वा मार्ग पर शनिवार की रात लगभग साढ़े सात बजे गाय से टकराकर मोटरसाइकिल सवार दो लोग घायल हो गए।मिली जानकारी के अनुसार बरवाडीह निवासी शिव शंकर प्रसाद कन्नौजिया(50 वर्ष) पुत्र रामटहल उम्र और उनकी पुत्री खुशी कुमारी(13 वर्ष)दोनों कोन बाजार से
सामानों की खरीदारी कर मोटरसाइकिल से अपने घर बरवाडीह के लिए जा रहे थे की कोन तेलगुड़वा मार्ग पर अचानक ही गाय दौड़ जाने से उनका संतुलन बिगड़ गया और गाय से जा भिड़े जहाँ गाय की मौके पर ही मौत हो गयी और मोटरसाकिल सवार दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए वही सुचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने
आस पास के लोगो की मदद से कोन के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जहाँ दोनों का इलाज चल रहा है।