उत्तर प्रदेश

सिरफिरे ने पेड़ काट कर गिराया बिजली पोल धराशाही 13 ख्महे का तार जमींदोज , आपूर्ति बंद

बीजपुर (baggha Singh) नधिरा सबस्टेशन से बखरीहवा फीडर को दी जाने वाली बिजली का पोल टूटने और 13 ख्महे का तार जमींदोज होने के कारण सोमवार की सुबह से आपूर्ति बंद पड़ी है। जिसके कारण दर्जनभर गाँवों में अंधेरा पसरा पड़ा है। बताया जाता है कि किसी सिरफिरे ने जरहा के पास सड़क किनारे एक विशाल काय पेड़ काट कर गिरा दिया। पेड़ गिरते ही बिजली के पोल को धराशाही कर 13 ख्महे के तार को भी जमींदोज कर दिया है। जानकारी होने पर क्षेत्रीय संविदा लाईन मैन ने मौके पर पहुँच कर अपने सहयोगियों को लेकर तार उठाने के काम को अंजाम देने लगा इसी बीच पोल पर चढ़े एक हेल्फर का संतुलन बिगड़ गया जिससे वह पोल सहित जमीन पर आ गिरा जिससे उसका पैर टूट गया। लाइनमैन के सहयोगी को गिरते ही मौके पर अफरातफरी मच गई। किसी तरह लोग घायल हेल्फर को लेकर बैढन स्थिति अस्पताल भागे जहाँ उसके पैर का ऑपरेश कर डॉक्टरों ने प्लास्टर किया है। बहरहाल पूरे मामले में बिजली बिभाग के अधिकारियों द्वारा इतनी क्षति होने के बाद भी पेड़ काटने वाले के विरुद्ध थाने में कोई मामला दर्ज तक नही कराया गया जिससे अन्य संविदा कर्मियों में आक्रोश ब्याप्त है। इसबाबत जब नधिरा सबस्टेशन पर तैनात एसएसओ से जानकारी ली गयी तो बताया गया कि एक कर्मी का पैर टूट गया है और 13 पोल का तार गिर जाने के कारण फिलहाल दो चार दिन बिजली आपूर्ति बहाल होना सम्भव नही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button