उत्तर प्रदेश
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव – आरक्षण को न्यायालय के फैसले को सराहा
दुद्धी(रवि सिंह)पंचायत चुनाव में आरक्षण को लेकर न्यायालय के फैसले को कई सम्भावित प्रत्याशियों ने सराहना की है तो कई प्रत्याशियों के चेहरे पर मायूसी भी छा गई है कि अब आगे क्या होगा।जबकि न्यायालय का शरण लिए लोगों ने कहा कि हमे न्यायालय पर पूरा भरोसा है।न्यायालय का जो भी फैसला आया है उसका स्वागत है।
अखिल भारतीय आदिवासी महासंघ के जिलाध्यक्ष फौदार सिंह परस्ते ने कहा कि आरक्षण को लेकर हमारी संघ ने भी न्यायालय में गई थी।आरक्षण में गड़बड़ी की शिकायत दर्ज भी कराई गई थी लेकिन यहां सुनवाई न होते देख न्यायालय का शरण लिया गया था।उन्होंने न्यायालय की फैसले को सराहा है और कहा कि अब पुनः न्यायालय के आदेश पर आरक्षण जारी होगी।