उत्तर प्रदेश
तय मजदूरी से कम मजदूरी देने का मामला पहुँचा कोतवाली
दुद्धी(रवि सिंह) सोनभद्र| आज मंगलवार की शाम दर्जन भर मजदूरों की भीड़ कोतवाली के सामने मजदूरों की भीड़ उमड़ पड़ी ,मजदूरों का आरोप था कि उन्हें काम करवाकर तयशुदा से कम मजदूरी ठीकेदार द्वारा दिया जा रहा है जिस पर पुलिस ने मामले को संज्ञान ले ठीकेदार को बुलवाया है|कोतवाली के एसआई क़स्बा इंचार्ज संजय सिंह ने बताया कि दो महिलाओं ने कोतवाली में आकर बताया कि सोनू मेडिकल के पीछे कहीं मकान ढ़लाई में काम किया है ,ठीकेदार द्वारा तयशुदा मजदूरी 300 बोलकर 250 रुपये दिया जा रहा है ,अभी संबंधित ठीकेदार को बुलवाया है जरूरत अनुसार कार्रवाई की जाएगी|