उत्तर प्रदेश
आकाशीय बिजली से तीन लोग अचेत

आकाशीय बिजली से तीन लोग अचेत
घोरावल(पी डी)सोनभद्र: परसौना गांव में शुक्रवार की रात में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली से तीन लोग अचेत हो गए।सभी को देर रात सीएचसी में भर्ती कराया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात तेज गरज चमक के साथ बारिश हो रही थी।उस समय रात करीब आठ बजे परसौना निवासी एक ही परिवार के किशोर (70), हुबलाल (30) व निशा देवी (25) घर के ओसार में सोए हुए थे।उसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से तीनो लोग चपेट में आकर अचेत हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची एम्बुलेंस की सहायता से सभी पीड़ितों को घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां तीनों की हालत में सुधार बताया गया।