उत्तर प्रदेश
नाबालिग लड़की को भगाने का आरोपी गिरफ्तार
नाबालिग लड़की को भगाने का आरोपी गिरफ्तार
घोरावल(पी डी)सोनभद्र: स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव मे लड़की भगा ले जाने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के प्रद्युमन ने उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया जिस वक्त वह घर से पानी लेने के लिए गई थी मामला 21 जून का बताया जा रहा है। पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर शुक्रवार की रात आरोपित प्रद्युमन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था और उसकी तलाश में जुटी थी। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर एसआई समरजीत यादव मुक्खा मोड़ पर पहुंचे और आरोपित के साथ लड़की को बरामद कर लिए। पुलिस ने आरोपित प्रद्युमन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और लड़की को मेडिकल परीक्षण के लिए महिला पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल भेज दिया।