उत्तर प्रदेश

औराडंडी करहिया में अबैध बालू लदा ट्रैक्टर पलटा बड़ा हादसा टला

अबैध खनन में लिप्त ट्रैक्टरो का स्पीड दे रहा बड़ी दुर्घटना की दावत -सूत्र

तु डाल डाल तो मैं पात-पात कहावत को चरितार्थ करते खनन माफिया

करहिया,बोधाडीह,व औरा डंडी में नही रुक रहा अबैध खनन का खेल

विंढमगंज।सोनभद्र। विंढमगंज रेंज के अंतर्गत औराडण्डी ,बोधाडीह करहिया में बालू का अवैध खनन परिवहन कर रहे ट्रेक्टर ट्रॉली आज सुबह 7 बजे औरा डंडी स्कूल के पास बुरी तरह पलट गया लेकिन गलिमत यह रहा कि कोई हताहत नही हुआ। खनन माफियाओं को इस तरह रास आई है कि राजस्व विभाग द्वारा बार-बार अवैध खनन परिवहन करने में जिस मार्ग का प्रयोग किया जाता है उसको जेसीबी लगवा कर रोड पर गड्ढा या बंद करने के बावजूद भी माफियाओं द्वारा अवैध खनन और परिवहन किया जा रहा है एक तरफ तहसील प्रशासन जगह जगह नदी में जाने वाले रास्ते को जेसीबी मशीन द्वारा गड्ढा खोदवाकर रास्ता काट कर बंद करती है तो फिर वही पर माफियाओं द्वारा गढ्ढा पाट कर और नया रास्ता बनाकर अवैध खनन किया जा रहा है इन माफियाओं के आगे प्रशासन भी पस्त नजर आ रही है माफियाओं द्वारा लोकेशन के लिए जगह-जगह व्यक्तियों को बैठा दिया जाता है इनकी लोकेशन के आगे प्रशासन भी पस्त है जैसे ही प्रशासन कोई सूचना पर कहीं से निकलती है तो खनन माफियाओं को तुरंत पता चल जाता है और नदी से निकलकर सुरक्षित जगह में छुप जाते हैं तहसील प्रशासन और पुलिस विभाग इनके खिलाफ कोई कार्यवाही करने निकलती तो है लेकिन लुकाछिपी का खेल देखकर बैरंग वापस लौट जाती है और इसकी वजह से राजस्व की रोज लाखों रुपए का चुना लग रहा है ग्रामीणों की माने तो अवैध खनन माफियाओं और स्थानीय बन बिभाग की मिलीभगत की चर्चा जोरों पर है वन विभाग के पास रटा रटाया बहाना है कि हमारे यहाँ स्टाफ की कमी है अकेला एक स्टाफ 40 किलोमीटर का एरिया नहीं देख पाता है लेकिन इन सब बहानों के पीछे कोई न कोई तथ्य जरूर छुपा है जिससे आए दिन बालू का अवैध खनन किया जा रहा है और प्रशासन की तरफ से कोई रोक-टोक भी नहीं हो रही है नाही इन खनन माफियाओं के खिलाफ कोई कार्यवाही ही किया जा रहा माफियाओं द्वारा ट्रैक्टर ट्राली द्वारा अवैध खनन कर बालू सुरक्षित जोन में डम्प करके रात में ही टिपरों द्वारा बेच दिया जाता है और कुछ जगहों से टिपरों को नदी से ही बालू खनन और परिवहन किया जा रहा है तहसील प्रशासन ने करहिया बोधाडीह सहित अन्य रास्ता को ब्लॉक कर दिया था लेकिन खनन माफियाओं द्वारा नया रास्ता बना कर रोजाना दर्जनों ट्रेक्टरों व टिपरो में अवैध खनन कर बालू बेच दिया जा रहा है अब देखना यह है कि प्रशासन कब तक इन अवैध बालू खनन माफियाओं पर नकेल कसने में कामयाबी हासिल करती है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button