उत्तर प्रदेश

नशाउन्मूलन व देशभक्ति पर परिषदीय स्कूल के बच्चों की आकर्षक प्रस्तुति को अतिथियों ने सराहा

स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र परिसर में हुआ प्रेरणा ज्ञान महोत्सव का आयोजन

महोत्सव में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने लगाई टीएलएम प्रदर्शनी वहीं मिशन प्रेरणा के तहत आठ न्याय पंचायत के 16 उत्कृष्ट बच्चों को किया सम्मानित

दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र| विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर परिषदीय स्कूल के बच्चों ने यह साबित कर दिया कि अब वे भी किसी प्राइवेट स्कूल के बच्चों से कम हुनर नहीं रखते ,चाहे टीएलएम के प्रदर्शनी में बच्चों की पढ़ाई रुचिकर बनाने के लिए व सीखे हुए तकनीकी ज्ञान को उकेर कर एक से एक मॉडल का प्रस्तूतिकरण हो या विद्याज्ञान का| मौका था स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र प्रांगण में आज आयोजित हुए प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह का| बच्चों के द्वारा प्रस्तुत की गई एक से बढ़कर सांस्कृतिक कार्यक्रम व झांकियों ने अतिथियों से खूब वाहवाही व तालियां बटोरी ,इनके प्रस्तुति को देखने के लिए अतिथियों की निगाहें टिकी रहीं |इसी बीच नशा उन्मूलन पर बालिकाओं की प्रस्तुति व देशभक्ति पर बच्चों की प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा| इसके अलावा नन्हे मुंहे बच्चों की आदिवासी भेष भूसा में कर्मा गीत व नृत्य की प्रस्तुति भी दर्शकों की निगाहें बांधी रखी| अंत में ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत आठों न्याय पंचायत से मिशन प्रेरणा के तहत विभिन्न कक्षाओं से दिए लक्ष्य को पार करने वाले उत्कृष्ट बच्चों को अतिथियों के हाथों प्रशस्ति पत्र दे सम्मानित किया गया|इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरों व विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरी ने मां सरवस्ती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित करके किया | कार्यक्रम की अध्यक्षता एबीएसए आलोक कुमार ने किया| कार्यक्रम में देर से पहुँचे बतौर विशिष्ट अतिथि बीएसए गोरखनाथ पटेल ने बच्चों व अध्यापकों के प्रयासों को सराहा और आगे और भी मेहनत कर पढ़ाई सहित अन्य गतिविधियों आगे बढ़ने की कामना की|
कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका शगुप्ता बानो व अध्यापक अविनाश गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया|एआरपी श्रवण कुमार ,अखिलेश कुमार , मनोज जायसवाल , संतोष सिंह ,ऋषिनारायन व अध्यापकों में शकील अहमद ,नीरज कनौजिया , शैलेश मोहन ,रामरक्षा , मुसई राम ,अवधेश कनौजिया ,मोo सलीमुल्लाह ,मो आजम के साथ समस्त स्टाफ़ मौजूद रहें|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button