राहुल प्रियंका सेना ने मोदी मीडिया के लिए किया बुद्धी -शुद्धी यज्ञ
राहुल प्रियंका सेना ने मोदी मीडिया के लिए किया बुद्धी -शुद्धी यज्ञ
दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र तहसील अंतर्गत आज दिनांक 27जून स्थान रेनूकूट गुरूद्वारा प्रांगड़ में स्थित संकटमोचक हनुमान मंदिर के समक्ष दोपहर ग्यारह बजे से दो बजे तक राहुल प्रियंका गांधी सेना कांग्रेस सोनभद्र के जिलाध्यक्ष वीके मिश्रा के नेतृत्व में नगर अध्यक्ष रामानंद राय, किसान कांग्रेस के राजपति साहनी एवं ब्लाक अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह के संयुक्त प्रयास से सेना के दर्जनों नेताओ एवं कार्यकर्ताओं ने विधिवत पांच-पांच पुरोहितों की देख रेख एवं मंत्रोच्चारंण द्वारा देश पर आई चहुं ओर तरह-तरह की आपदा एवं समस्याओं का समय रहते सही समाधान न होने पर देश की शर्मनाक स्थिति परिस्थिति के मद्देनजर कांग्रेस सेना ने प्रधानमंत्री व मोदी मीडिया को इसका जिम्मेदार मानते हुए ईंश्वर से इन्हें सद्बुद्धि प्रदान करने के लिए हवन-पूजन का आयोजन किया ताकि जल्द से जल्द देश पर छाए अनेकानेक संकटों का समाधान निकल सके ।
पुरोहित सर्व श्री भरत तिवारी,श्री रामेश्वर उपाध्या, बैकुंठ शुक्ला,पंडित दीनानाथ एवं आचार्य रामकृपाल महराज ने सर्वप्रथम विधिवत देवताओं का आह्वानोंपरांत पूजन एवं हवन कराया गया ।
हवन पूजनोपरांत जिलाध्यक्ष वीके मिश्रा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि नरेंद्र मोदी जी जबसे प्रधानमंत्री पद संभाले हैं पहले दिन से भारत के किसी विपक्षी दल के नेताओं से कोई राय सुमारी आम सहमति तो बहुत ही दूर की बात है मिलना संपर्क करना या बात करना भी पसंद नहीं करते। दरअसल मोदी जी की समस्या यह है कि अपने आगे किसी को भी बहुत ही तुच्छ समझकर देश चलाने की लगातार कोशिश करते जा रहे हैं जबकि उनके हर निर्णय नोटबंदी,काला धन जी एस टी,कोरोना,विदेश निति ने पूरी-पूरी तरह देश को बर्बाद एवं तहस नहस कर दिया पूरे-पूरे देश की संपत्त�