नितिन गुप्ता ने हाईस्कूल व इण्टर में सोंनचल इंटर कालेज के छात्र आशुतोष सूर्या ने किया टॉप, दुद्धी क्षेत्र नाम रोशन
नितिन गुप्ता ने हाईस्कूल व इण्टर में सोंनचल इंटर कालेज के छात्र आशुतोष सूर्या ने किया टॉप, दुद्धी क्षेत्र नाम रोशन
दुद्धी (रवि सिंह)आज दोपहर में हाइस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम के घोषणा के बाद विभिन्न विद्यालयों के छात्र छत्राएं परीक्षा परिणाम जानने के लिए कंप्यूटर सेंटर व कालेज में नजर आएं।
राजकीय इंटर कालेज दुद्धी का छात्र नितिन गुप्ता ने हाइस्कूल में 600 में से 521 अंक लाकर 87% लाकर विद्यालय में टॉप किया है वही आशुतोष सूर्या ने सोंनचल इण्टर कालेज का छात्र ने इंटरमीडिएट में 500 में से 431 अंक लाकर 86.2% हासिल कर अपने विद्यालय में
सर्वाधिक अंक लाया है। हाइस्कूल में सृजल कौर ने 600 में से 519 अंक लाकर अपने विद्यालय सोंनचल इण्टर कालेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वही सोंनचल इण्टर कालेज के गौरव गुप्ता ने 10th कक्षा में 600 पूर्णाक से 518 यानि 86.33% अंक लाकर अपने विद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त किया ।
व सोंनांचल इण्टर कालेज की काजल ने 600 में से 502 अंक लाकर 83.6% अंक प्राप्त किया। वही राजकीय बालिका इंटर कालेज मौसम कुमारी ने हाइस्कूल में 600 में से 480 अंक लाकर 80% से विद्यालय में सर्वाधिक अंक लाकर टॉप किया। वही हाइस्कूल में आस्था सिंह ने 600 में से 476 अंक लाकर 79.3% अंक प्राप्त किया ।
वही राजकीय इण्टर कालेज में इंटरमीडिए में आशुतोष सूर्या पुत्र रामप्रसाद ने 500 में से 431 अंक लाकर 86.2% से टॉप किया है
वही राजकीय इण्टर कालेज में इंटरमीडिएट के विज्ञान वर्ग में मुहहमद साहिल ने 500 में से 400 अंक प्राप्त कर 80% अंक प्राप्त किया है। राजकीय इंटर कालेज के छात्र मृत्युंजय सिंह कमल ने इण्टर में गणित वर्ग में 78 % लाकर अपने विद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त किया। वही सोंनचल इंटरमीडिएट के छात्र प्रिंस कुमार ने 500 में से 392 अंक लाकर 78.4% अंक प्राप्त किया वही श्रीराम ने 500 मे से 375 अंक लाकर 75% अंक प्राप्त किया। आज परीक्षा का परिणाम आने के बाद इन सभी बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिला वही अच्छा अंक प्राप्त कर काफी उत्साहित दिखे।