बगैर नंबर प्लेट व फर्जी नंबर लगे चलने वाले वाहनों के विरुद्ध होगी सख्त कार्रवाई

दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र|नेशनल हाईवे और नगर की सड़कों पर रात दिन बगैर नंबर प्लेट के लगे वाहनों की रफ्तार से सड़कों पर दौड़ रही इन वाहनों को कोई भी अधिकारी देखने वाला नहीं है कोई हादसा या घटना करने के बाद गाड़ी किसकी है कहां की है क्या नंबर है यह पता नहीं चल पाता और कितने ऐसे वाहन हैं जो घटना के बाद फरार हो जाते हैं गाड़ियों पर नंबर प्लेट ना होना व वाहनों पर गलत नंबर अंकित होने से उनकी पहचान नहीं हो पाती हैं और ना ही पकड़ में आते हैं इन दिनों दुद्धी अमवार मार्ग और दुद्धी विंढमगंज मार्ग पर बगैर नंबर प्लेट के ट्रक और टिपर तथा अन्य वाहन धड़ल्ले से सड़क पर दौड़ रहे हैं इससे परिवहन विभाग के अलावा प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारी भी बेखबर है इन ट्रकों से और टीपरो से एक ही परमिट पर रात दिन बालू का ढुलान करते देखे जा रहे हैं| इस बाबत उपजिलाधिकारी रमेश कुमार ने कहा कि अगर बगैर नंबर प्लेट लगे वाहन सड़क पर दिखाई देंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए मुकदमा पंजीकृत करते वाहन को सीज कर दिया जाएगा|