अवैध खनन का वीडियो बनाने पर खननकर्ताओं द्वारा युवक को जान से मारने की धमकी देने के मामले में 3 लोंगो पर विंढमगंज थाने में मुकदमा दर्ज

केवाल निवासी विशाल वर्मा महुअरिया स्थित बैचिंग प्लांट पर ट्रैक्टर से अवैध बालू गिरते देख बना रहा था वीडियो
महुली/ सोनभद्र| विंढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत महुअरिया रेलवे स्टेशन के समीप बैचिंग प्लांट पर 13 मार्च की रात्रि 11 बजे ट्रैक्टर से गिराए जा रहे अवैध बालू का वीडियो अपने घर जा रहे एक युवक द्वारा बनाने जाने पर कुछ खननकर्ताओं द्वारा गोलबंद होकर दौड़ा कर गाली गलौज करते हुए मारने लगे ,पीड़ित ने किसी तरह से उसने वहां से भागकर अपनी जान बचाई |इसके बाद भी उक्त लोगों ने थाने रिपोर्ट लगवाने पर मारने की धमकी देने लगे,और उसी रात उक्त व्यक्तियों ने युवक के घर जाकर गाली गलौज करने लगे और जान से मारने की धमकी देने लगे तब से युवक डरा हुआ है| पीड़ित युवक विशाल कुमार वर्मा निवासी केवाल की तहरीर पर विंढमगंज पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है| विंढमगंज थाना अध्यक्ष विनोद सोनकर ने बताया कि मामले में विमल यादव पुत्र सुन्द्रिका यादव निवासी जोरुखाड़ ,बुद्धिनारायन यादव पुत्र ठाकुर प्रसाद निवासी जताजुआ ,शिवनाथ यादव पुत्र स्वर्गीय मख्खन महुली के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला पंजीकृत पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है|