सफाईकर्मी बसन्तु के मौत के मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

वैनी (विनय सिंह चंदेल) रायपुर थाना अंतर्गत घायल अवस्था में मिले सफाई कर्मी बसंतू पासवान की इलाज के दौरान हुई मौत के मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतक के लड़के ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने उसके पिता को मार पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था जिससे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
थाना रायपुर के नीबी गांव निवासी अनूप ने बताया कि उसकेे पिता बसंतू पासवान सफाई कर्मी के पद पर सूअरसोत में नियुक्त रहे। उसने यह भी बताया की कुछ दिन पहले गांव के एक व्यक्ति से विवाद हुआ था। 20 फरवरी की रात करीब नौ बजे एक व्यक्ति ने बसन्तु को घायलावस्था में घर पहुचाया था उसके बाद वाराणसी के एक निजी अस्पताल में इलाज हुआ बाद में डॉक्टर ने घर ले जाने को कहा घर लाने के बाद बुधवार को अचानक बसंतू की हालत खराब होते देख परिजन सीएचसी वैनी ले गए। जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।अनूप का आरोप है कि उसके पिता को किसी ने मारा-पीटा है।इस संबंध में रायपुर थानाध्यक्ष विश्व ज्योति राय का कहना है कि मृतक सफाईकर्मी के पुत्र अनूप की तहरीर पर संबंधित धारा में केस दर्ज कर लिया गया है और विवेचना की जा रही है।