प्रभारी मंत्री के कार्यक्रम में कोतवाल द्वारा पत्रकार के साथ दुर्ब्यवहार की पत्रकार एकता संघ ने की घोर निंदा

सोनभद्र। प्रभारी मंत्री के कार्यक्रम में पत्रकार के साथ दुर्ब्यवहार के मामले की पत्रकार एकता संघ ने घोर निंदा की है। आपको बताते चलें पूरा मामला सोनभद्र जिले का है जहां सदर कोतवाल अविनाश चन्द्र सिन्हा को हटाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में स्थित गांधी पार्क में पत्रकार बैठे धरने पर। प्रदेश सरकार के चार साल पूरा होने पर राज्यमंत्री डा. सतीश चन्द्र द्विवेदी के पत्रकारवार्ता का पत्रकारों ने किया विरोध ।पत्रकारों को मानने पहुचे जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के आश्वासन जांच के बाद कार्रवाई करने की बात को पत्रकारों ने किया इन्कार।योगी सरकार के चार साल पूरे होने पर जनपद मे हो रहा है भव्य कार्यक्रम। कार्यक्रम मे पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने आये पति पत्नी को सदर कोतवाल अविनाश चंद्र सिन्हा जबरदस्ती कार्यक्रम स्थल से खींच ले गए जिसमें फरियादी महिला हुयी बेहोश। अपने बेटे के हत्या के मामले मे आए थे प्रार्थना पत्र देने पति और पत्नी। यह है चार साल में नारी सम्मन मिशन शक्ति का जीता जगाता उदहारण।प्रभारी मंत्री के सामने योगी सरकार की बेलगाम पुलिस। मोदी व योगी सरकार के महत्वाकांक्षी मिशन नारी शक्ति की उड़ी धज्जियाँ।मौके पर फ़ोटो खींच रहे पत्रकारों से कोतवाल ने कहा कि अपना काम कर रही है पत्रकार अपना कार्य करे पूरा मामला योगी सरकार के चार साल पुरा होने के कार्यक्रम स्थल की। इस मामले की घोर निंदा करते हुए पत्रकार एकता संघ के जिलाध्यक्ष धीरज मिश्रा ने कहा कि योगी राज में पुलिस बेलगाम हो गयी है समाज के चौथे स्तम्भ माने जाने वाले पत्रकार साथियों के साथ दुर्ब्यवहार बर्दास्त नही किया जाएगा ।