उत्तर प्रदेशसोनभद्र

होली एवं शब्बे बारात के दृष्टिगत शक्तिनगर थाने में पीस कमेटी की बैठक संपन्न।

 

वली अहमद सिद्दीकी

शक्तिनगर,,सोनभद्र,,

उर्जांचल। सोनभद्र जनपद के शक्तिनगर थाना परिसर में शनिवार को आगामी त्याहारों होली एवं शब्बे बारात तथा त्रिस्तरीय चुनावों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत नगर के सम्भ्रांत नागरिकों व  प्रबुद्धजनों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित की गयी, जिसमें लोगों से त्योहारों के दौरान आपसी प्रेम तथा सौहार्द्ध को बनाये रखते हुए त्याहारों को मनाने की अपील की गयी तथा चुनावों के दौरान पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करते हुए चुनावों को सकुशल सम्पन्न कराने की अपील की गयी।

 

पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए शक्तिनगर थाना प्रभारी निरीक्षक मिथलेश मिश्रा ने कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारे का संदेश देता है। इससे लोगों को सीख लेनी चहिए। रंग-गुलाल उड़ाते समय बवाल न करें ताकि होली का पर्व सुखमय तरीके से संपन्न हो। त्रिस्तरीय चुनावों को लेकर कस्बों और गांवों में हुड़दंग न करने की मौजूद लोगों से अपील किया। होली पर्व, शब्बे बारात व त्रिस्तरीय चुनावों को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। जिन गांवों में होलिका दहन का स्थान चिह्नित है, वहां लोग उसी स्थान पर होलिका दहन करें।

पीस कमेटी की बैठक में एसएसआई संतोष यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता केसी शर्मा, कोटा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रमोद तिवारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास्तव, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष बृजेश सिंह, समाजसेवी अयोध्या प्रसाद, लालबाबु गुप्ता, छात्र नेता मुकेश सिंह, अम्बेडकर नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज गुप्ता, सपा नेता सोहेल खान, निहाल अहमद, हाजरा बेगम, बसपा नेता योगेंद्र सिंह पटेल, जन सेवा समिति अध्यक्ष प्रिंस जायसवाल, वेद प्रकाश मिश्रा, कांस्टेबल विकास सिंह, अक्षय यादव सहित भारी संख्या में नगर के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button