विश्व गौरेया दिवस पर उप जिलाधिकारी रमेश कुमार सहित अन्य लोगों को कृत्रिम घर देकर गोरैया संरक्षण के लिए दिलाई शपथ एक अनोखी पहल नीरज चतुर्वेदी (शिक्षक)
दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र। विश्व गौरैया संरक्षण दिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय अमवार कॉलोनी दुद्धी के शिक्षक नीरज चतुर्वेदी ने एक अनोखी पहल की है।गौरैया संरक्षण के लिए स्वयं के प्रयास से लकड़ी का कृत्रिम घर तैयार कराया और उन पर सुंदर पेंट किया और फिर शुरुआत की उन्हें घरों में लगाने की।उसी क्रम में आज शनिवार को उप जिलाधिकारी रमेश कुमार सहित कई लोगों को कृत्रिम घर देकर गोरैया संरक्षण के लिए शपथ दिलाई।उप जिलाधिकारी रमेश कुमार ने शिक्षक नीरज चतुर्वेदी की पहल की सराहना करते हुए कहा कि सभी को गोरैया संरक्षण के लिए आगे आना चाहिए ताकि गोरैया को विलुप्त होने से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि तहसील प्रशासन गोरैया संरक्षण अभियान में पूर्ण रूप से सहयोग करेगा।उन्होंने बताया कि शिक्षक द्वारा भेंट की गई गोरैया घर मैं स्वयं अपने आवास पर लगाऊंगा तथा शिक्षक कार्यों को देखते हुए पूरे तहसील क्षेत्र में इस पहल को लेकर प्रयास करूंगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि शिक्षक की पहल की पहल काफी सराहनीय है।उनके कार्यों को देखते हुए जिले स्तर से पुरस्कृत करने के लिए पत्र भेजा जाएगा।
बता दें कि गौरैया पक्षी के लुप्त होने की स्थिति को देखते हुए हर साल 20 मार्च को गौरैया दिवस मनाया जाता है।लेकिन जिस तरह अंधाधुंध जंगलों का दोहन तथा प्राकृति में प्रदूषण का जहर घुल रहा है उससे गौरैया पक्षी सहित अन्य कई पक्षी विलुप्त होने की कगार पर है।