उत्तर प्रदेश
बलात्कार के मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार
घोरावल(पी डी)सोनभद्र: स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव मे एक नाबालिक लड़की के साथ बलात्कार की घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी। पीड़िता के पिता ने शुक्रवार को कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री हैंडपंप पर पानी लेने गई थी। जहां दो लोगों ने उसकी पुत्री के साथ बलात्कार किया। इस मामले में पुलिस हरकत में आ गई। पीड़िता के पिता की तहरीर पर कुसिनिस्फ गांव निवासीगण अखिलेश पांडेय पुत्र नारायण पांडेय तथा दीपक कुमार मौर्य पुत्र मटुक धारी मौर्य के खिलाफ धारा 376 पोक्सो एक्ट व 3 (2) 5 एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी थी। शनिवार को कोतवाली निरीक्षक बृजेश सिंह, उप निरीक्षक रूपेश कुमार सिंह तथा हेड कांस्टेबल विजय ने फरार चल रहे अखिलेश पांडेय तथा दीपक कुमार मौर्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।