वर्तमान महामारी में डीजल/पेट्रोल का मूल्य वृद्धि आम जनमानस पर आर्थिक रूप से बड़ी मार – आशु

वर्तमान महामारी में डीजल/पेट्रोल का मूल्य वृद्धि आम जनमानस पर आर्थिक रूप से बड़ी मार – आशु
1- 7 जून से लगातार बढ़ रही डीजल/ पेट्रोल के मूल्य वृद्धि
2-युवा कांग्रेस सोनभद्र ने बुद्धि/शुद्धि यज्ञ कर डीजल/पेट्रोल मूल्य बृद्ध वापस लेने की किया मांग
3-सोनभद्र कांग्रेश पार्टी के लोगो पर हुये f.i.r. को वापस लेने किया मांग
4- लोकतंत्र के अंदर हर व्यक्ति को अपनी बात कहने का अधिकार
सोनभद्र:भारतीय युवा कांग्रेस सोनभद्र के जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे (आशू) की अध्यक्षता में युवा कांग्रेस के साथियों ने डीजल/ पेट्रोल के लगातार बढ़ते हुए मूल्य को लेकर बुद्ध/सुद्ध यज्ञ किया ।आशु दुबे ने कहा कि वर्तमान समय किसानी का समय है और इस समय डीजल का 20 दिनों के अंदर ₹8 के करीब बढ़ जाना आमजनमानस पर बहुत बड़ी मार है जहां एक और किसानों को अपनी खेती का उचित दाम नहीं मिल पा रहा है ,खेती का प्रमुख समय चल रहा है उसमें इस तरह की बेतहाशा वृद्धि से उन पर काफी प्रभाव पड़ेगा डीजल /पेट्रोल की मूल्यवृद्धि से खाद्य सामग्री ,आने-जाने की ढुलाई काफी महंगी होगी और वस्तुओं का दाम भी महंगा होगा , जिसका सीधा प्रभाव आम जनमानस पर पड़ेगा । इसको लेकर युवा कांग्रेस ने पहले भी साइकिल और गाड़ी चला कर बढ़ी मूल्य बृद्धि वापस लेने की मांग की थी । आशु दुबे ने कहा कि 2 दिनों पूर्व कांग्रेस कमेटी के हमारे साथी/ भाइयों द्वारा डीजल/पेट्रोल की मूल्यवृद्धि को लेकर कार्यक्रम किया गया उनके ऊपर प्रशासन द्वारा एफ आई आर हुआ जो उचित नहीं है लोकतंत्र में हर व्यक्ति को अपना बात करने का अधिकार है आम जनमानस के हितों के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ता बात कर रहे थे ,युवा कांग्रेस सोनभद्र जिला प्रशासन से मांग करता है कि सोनभद्र कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हुए एफ आई आर वापस होने चाहिये । विधानसभा अध्यक्ष श्रीकांत मिश्रा ने कहा कि जहां बेरोजगारी चरम सीमा पर है तमाम प्रवासी अपने घर आ चुके हैं लोगो को इस
महामारी में जीवन बिताना कठिन हो गया है इस समय इस तरह का रेट लगातार बढ़ना आम जनमानस के खिलाफ है इसको सरकार को वापस लेना चाहिए मौजूदा समय में हर व्यक्ति को अपना दैनिक जीवन आसानी से चलाने में कठिनाई हो रही है मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में चंद्रकांत मिश्रा व मोनू शर्मा रहे ।