उत्तर प्रदेश

नगर पंचायत में सरकार द्वारा प्रदत्त उपलब्धियों को गिनाया

वर्षो में जो हो ना पाया, योगी सरकार ने चार वर्ष में कर दिखाया कार्यक्रम के तहत गोष्ठी का हुआ आयोजन

नगर पंचायत में 34 सौ पात्रों को मिला प्रधानमंत्री आवास ,951 लोंगो को मिला शौचालय

दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र| स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय परिसर में आज यूपी सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर एक भव्य कार्यक्रम समारोह गोष्ठी के रूप में मनाया गया| कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य अतिथि भाजपा के जिला महामंत्री जीत सिंह खरवार ने माँ सरवस्ती के चित्र पर धूप बत्ती जलाकर नमन कर माल्यार्पण कर किया| कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने प्रदेश में भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि अब महिलाएं भय मुक्त है क्योंकि सरकार इनके लिए मिशन शक्ति के तहत काम कर रही है महिला हिंसा के मामले में सरकार जीरो टॉलरेंस अपना रही है ,इसी के साथ सभी को पक्का छत देने के लिए प्रधानमंत्री आवास दिए गए जो हर गरीब का सपना था,महिलाओं को धुओं से बचाने के लिए उज्ज्वला के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन दिए गए, किसानों को एक लाख तक की ऋण माफी दी गई|
बतौर विशिष्ट अतिथि भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश हिन्दू ने कहा कि योगी सरकार ने प्रदेश की जनता के लिए जो आयाम गढ़े है जो प्रसंशा के काबिल है ,कोरोना जैसे महामारी में जब हम अपने घरों में दुबके हुए थे उस दौरान भी सीएम योगी आदित्यनाथ प्रतिदिन मीटिंग लेकर कोरोना की समीक्षा करते थे कि कैसे और बेहतर कदम उठाया जाए कि हमारे 22 करोड़ जनता इस महामारी से सुरक्षित रह सके|
कार्यक्रम संयोजक अधिसाशी अधिकारी भारत सिंह ने कहा कि आज यूपी सरकार के 4 वर्ष पूर्ण हो चुके है इस दौरान नगर पंचायत के लोगों को 3600 आवास की प्रथम क़िस्त मिल चुका है, 1700 लोगों का आवास पूर्ण हो चुका है।404 नए लोगों की सूची बनाकर भेजी गई है| 251 लक्ष्य के सापेक्ष रेहड़ी पटरी वाले 148 लोगो को 10 हजार रुपये का लोन सेक्शन हो चुका है |नगर पंचायत में 951 लोगों को शौचालय दिया गया है |नगर पंचायत में दर्जन भर सामुदायिक शौचालय व नगर वासियों को शुद्ध पीने के पानी मुहैया कराने के लिए आरओ प्लांट लगाए गए|
अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरी ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में सरकार के 4 वर्ष पूर्ण करने पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है|इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकार की नीतियों को आपके पास पहुँचाना है| जब से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शपथ लिया तब से सभी वर्गों का निरंतर उत्थान हो रहा है ,उनके नीतियों में तीन प्रकार का समावेश पाया | अब प्रदेश व नगर पंचायत में किये गए विकास दिखने लगा है|पूरा प्रदेश गंभीर कोरोना संकट से गुजर रहा था उस समय प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने प्रदेश की जनता के लिए काफी चिंतित थे कि कैसे 22 करोड़ जनता को इस कोरोना बीमारी से बचाये |पहले मुख्यमंत्री रहे जिन्होंने प्रदेश के बाहर रह रहे लोगों को साधन उपलब्ध कराकर घर पहुँचवाया|सरकार की योजनाओं को हर घर घर पहुँचना हम जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है ,दुद्धी में 80 प्रतिशत जनसंख्या को राशन कार्ड प्राप्त है ,ऐसा कोई घर नहीं बचा जिसे गैस कनेक्शन नहीं दिए गए | इसके अलावा नगर पंचायत में कई प्रकार के विकास कार्य करवाएं गए|कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम प्रभारी मंडल महामंत्री प्रेम नारायण मोनू ने किया|इस मौके पर सभासद धीरज जायसवाल, गोपाल सोनी ,गोपाल कसेरा ,अन्नू ,शाहनवाज , वरुण जौहरी के साथ सफाई नायक आलोक कुमार , समीर अग्रहरी के साथ अन्य नगर पंचायत कर्मी उपलब्ध रहे|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button