ब्रेकिंग न्यूज़:कुएं में उतराया मिला युवती का शव ,सनसनी

मल्देवा गांव वार्ड नं 6 त्रिभुवन फील्ड के पीछे एक कुएं में मिली
शनिवार की रात्रि 2 बजे से घर से थी गायब
दुद्धी(रवि सिंह)कोतवाली क्षेत्र के मल्देवा गांव के त्रिभुवन फील्ड शिव मंदिर के दूर की।शव का पहचान परिजनों ने बताया कि लड़की का नाम बिल्किस कुमारी उम्र 18 वर्ष पुत्री नेसार अहमद उर्फ गुड्डू निवासी ग्राम मल्देवा वार्ड नो 06 की रहने वाली थी।परिजनों ने बताया कि शादी विवाह के मामले को लेकर लड़के के हीला हवाली इस कारण हुई मौत।कोतवाली दुद्धी में लड़की के घर से लापता होने की सूचना वह मामले को लिखित तहरीर देकर दी थी जानकारी।।शव मिलने की जानकारी स्थानीय कोतवाली को ग्रामीणों ने दी मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस के एसआई संजय सिंह व एसआई दिनेश राय आरक्षी पन्ना लाल यादव, हिर्देश यादव ने ग्रामीणों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद कुएं से शव को बाहर निकालकर पंचनामा कर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र जी भेज दिया अग्रिम कार्यवाही में पुलिस जुटी।।