अवैध खनन में लिप्त टिपर सीज,हड़कंप
दुद्धी(रवि सिंह) सोनभद्र| रेनुकूट वन प्रभागव अंतर्गत बघाडू वन रेंज के अंतर्गत टेढ़ा कनहर नदी से अवैध खनन में लिप्त एक टीपर को रविवार की रात्रि पुलिस विभाग व वन विभाग की संयुक्त टीम ने दौड़ा कर पकड़ लिया ,टीम को देख टीपर चालक सामने ही कहीं बालू गिराकर उस स्थान से हटकर गाड़ी खड़ा कर फरार हो गया| जिसे कोतवाली के एसआई डीएन द्विवेदी के सहयोग से टीपर को वन विभाग की टीम कब्जे में लेते हुए बघाडू रेंज कार्यालय लेकर आ गई| आज शाम वन क्षेत्राधिकारी ने टिपर पर सीजर की कार्रवाई करते हुए पत्रावली को अग्रिम कार्रवाई हेतु डीएफओ कार्यालय प्रेषित कर दिया|
घटना को लेकर बघाडू वन रेंज के वन दरोगा सर्वेश सिंह ने बताया कि रविवार की रात्रि 12 बजे सूचना मिली टेढ़ा गल्ला दुकान के पास से एक टिपर अवैध बालू लोडकर दुद्धी की ओर परिवहन हो रहा है ,जिस पर वे टीम के साथ मौके पर पहुँचे तब तक दुद्धी कोतवाली के दरोगा डीएन द्विवेदी भी मय फोर्स मौके पर पहुँच गए| पुलिस के सहयोग से टिपर को कब्जे में ले लिया गया और अग्रिम कार्रवाई की गई | उन्होंने बताया कि पकड़े गए टीपर का नंबर UP64BT1079 है|