उत्तर प्रदेश
अज्ञात लोगों ने लोकार्पण से पहले ही शिलापट्ट को किया क्षतिग्रस्त,हंगामा

चोपन(अशोक मद्देशिया):ओबरा स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड 2 में सीसी रोड के लोकार्पण से पहले ही शिलापट्ट को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। मौके पर जब नगर पंचायत अध्यक्ष प्राणमती देवी सहित अन्य कर्मचारी पहुंचे तो क्षतिग्रस्त शिलापट्ट देखकर दंग रह गए।
शिलापट्ट को तोड़ते हुए उसे नीचे गिरा दिया गया। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह ने ओबरा थाने में शिकायत कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। अध्यक्ष प्राणमती देवी ने भी शिलापट्ट को क्षतिग्रस्त करने पर भारी आपत्ति जताई है। इस दौरान वार्ड दो की सभासद,धुरंधर शर्मा,विवेक गुप्ता,मनोज सिंह, महेंद्र कुमार,राजेश यादव,सुनील मिश्रा, राम भरोस यादव आदि मौजूद रहे।