युवा – किसान महोत्सव के रूप मे मनाया जायेगा पू0न0नि0मंच का स्थापना दिवस

सोनभद्र:अलग पूर्वांचल राज्य बनाने की मांग कर रहे पूर्वांचल नव निर्माण मंच के सदस्य युवा किसान महोत्सव के रूप में मंच का स्थापना दिवस मनाने की तैयारी मे लग गये हैं। पू0न0नि0मंच में युवाओं का नेतृत्व कर रहे अभय पटेल तथा मंच से किसानों को जोड़ने में लगे ओमप्रकाश पाण्डेय ने बताया पू0न0नि0मंच का स्थापना दिवस 2021 युवा – किसान महोत्सव के रूप मे मनाने की तैयारी है।
जिसमें पूर्वी उत्तर प्रदेश के युवा तथा किसान शामिल होंगे। चतरा विकास खंड के चपईल गांव में स्थित पू0न0नि0मंच के प्रधान कार्यालय पर दो दिवसीय चलने वाले महोत्सव की शुरुआत आज दस बजे संत समागम तथा पूजन अर्चन करते हुए मंच के अध्यक्ष श्रीकांत त्रिपाठी करेंगे। श्री त्रिपाठी ने बताया युवा किसान महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ युवाओं तथा किसानों के हितों की रक्षा के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। बताया सरकार के चार साल पूरा होने पर सरकार की खामियों तथा कार्यकाल मे किए गए भ्रष्टाचार की प्रदर्शनी भी लगाकर युवाओं तथा किसानों को जागरूक किया जायेगा।