उत्तर प्रदेश
Breaking:अनियंत्रित हो बोलेरो कैम्पर ने स्कार्पियो के पीछे में जोरदार की टक्कर मारते हुए बाउंड्रीवाल में जा घुसी
सोनभद्र(उमेश कुमार सिंह)अनपरा स्थानीय थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मुख्यमार्ग समीप लैंको पावर गेट नम्बर०३के पास बोलेरो कैम्पर ने अनियंत्रित होकर आगे जा रही स्कार्पियो में जोरदार की टक्कर मार दी स्कार्पियो में सवार रफीक खान पुत्र अज्ञात उम्र ३५वर्ष को गम्भीर चोटे आयी हैं आनन फानन-फानन में घायल अवस्था मे निजी चिकित्सालय औड़ी लाया गया हैं।जहा उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा हैं।स्कार्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी।राहगीरों ने इसकी सूचना अनपरा प्रसाशन को दिया प्रसाशन तत्काल मौके पर पहुँच कर अग्रिम कार्यवाई में जुटी है।