उत्तर प्रदेश

ठेमा नदी जल संयंत्र का एसडीएम ने लिया जायजा ,नदी में अवरोध हटाने के दिये निर्देश

दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र| पिछले कुछ दिनों से समूचे नगर पंचायतवासियों को गंदे व बदबूदार पानी की आपूर्ति नगर पंचायत द्वारा किये जाने के प्रकरण को स्वतः संज्ञान ले आज दोपहर उपजिलाधिकारी ने ठेमा नदी किनारे स्थित जल संयंत्र का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने वाटर लिफ्टिंग पम्प व वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का बारी बारी से निरीक्षण किया जहां ट्रीटमेंट प्लांट टैंक व वाटर लिफ्टिंग पम्प हाउस के बारे में वहां कार्यरत नगर पंचायत कर्मी से जानकारी ली और फैले गंदगी को अविलंब निस्तारण के निर्देश दिया|उपजिलाधिकारी ने कहा कि नदी में साफ़ पानी बहाव के लिए इसके ऊपरी हिस्से में बने अवरोध छलका का फाटक व वाटर डिस्चार्ज पाइप खोल दिये जायें जिससे साथ ही खजूरी ठेमा नदी रेलवे पुल के पास नदी में बनाये गए अस्थाई मार्ग को भी खोल दिया जाए जिससे नदी की धारा चलती रहे | उन्होंने कहा कि निर्देशों का तत्परता से अनुपालन करते हुए होली त्यौहार के दिन लोगों को पर्याप्त मात्रा में साफ पानी दिया जाए| बता दे कि ठेमा नदी में बने छलके के उपूरी हिस्से में जलजमाव है और वह पानी बदबूदार हो गयी है पानी मे शैवाल व काई पनपने लगे है ,नदी में जलधारा सिमटने के बाद निचले हिस्से में साफ पानी पहुँच नही पा रहा और छलके के निचले हिस्से में जगह गढ्ढों में भरा हुआ पानी ही इन दिनों नगरवासियों को आपूर्ति की जा रही है|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button